Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पलामू, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलामू के पांकी थाना पुलिस ने मंगलवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए सालमदिरी (ऐनवा-मैनवा) जंगल में संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रीट, केमिकल, रैपर, खाली बोतलें सहित अन्य सामग्रियां बरामद कीं। बुधवार काे इस संबंध में जानकारी दी गयी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक सफेद कार को पकड़कर 28 पेटी ओल्ड मोंक रम बरामद किया। वाहन में सवार दो आरोपियों आरीफ अंसारी उर्फ गाडेन और एजाज आलम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि शराब सालमदिरी जंगल स्थित फैक्ट्री से लोड कर बिहार भेजी जाती थी और पूर्व में भी कई बार सप्लाई की गई है। उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर फैक्ट्री से 750 एमएल की 384 बोतल ओल्ड रम, स्टर्लिंग रिजर्व व रॉयल स्टेज की दर्जनों बोतलें, 300 लीटर स्प्रीट, केमिकल, 10 खाली गैलन, एक बड़ा ड्रम, दो वाहन तथा चार मोबाइल जब्त किए गए।
मामले में राहुल प्रसाद उर्फ राहुल कुमार और सुनील प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ पांकी थाना कांड संख्या 153/2025 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी में लेस्लीगंज (पांकी) एसडीपीओ के नेतृत्व में पांकी पुलिस टीम के कई अधिकारी एवं जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार