मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के निर्देश पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो, ए
जागरूकता शिविर का दृश्य


धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के निर्देश पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो, एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेन्दु , डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कन्हैयालाल ठाकुर, डालसा सहायक सौरभ सरकार, जेलर दिनेश वर्मा और आधिकार मित्र राजेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शिविर का उद्देश्य बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों, विधिक सहायता, निःशुल्क कानूनी सेव औरा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों की जानकारी देना था।

न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह कारा में ही क्यों न हो, उसे संविधान की ओर से दिए गए मानवाधिकार और सम्मान का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने बंदियों को संविधान के अनुच्छेद 21, त्वरित न्याय, निःशुल्क विधिक सहायता और हिरासत में गरिमापूर्ण व्यवहार से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही जेल में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं कानूनी सहायता क्लिनिक, लोक अदालत, पैरवी सहायता एवं परामर्श सेवाओं की उपयोगिता समझाई।

इस दौरान एलएडीसीएस धनबाद की टीम ने बंदियों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए जरूरी पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बंदियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और विधिक सहायता सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा