Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने जिले के सभी अवैध ईंट भट्ठे के संचालन पर रोक लगा दी है। जिले में ईंट भट्ठों का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। हर बार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की मिलीभगत की बात उठती रही है। लेकिन इस बार डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बकायदा चिट्ठी जारी कर अवैध कारोबार पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
डीसी ने जिले के एसपी, डीएफओ, डीएमओ, रामगढ़ एसडीपीओ, पतरातु एसडीपीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी और सभी ओपी प्रभारी को निर्देश जारी किया है।
डीसी ने कहा कि अवैध रूप से संचालित ईंट भद्ठों पर रोक लगाना जरूरी है। जिले में अवैध रूप से संचालित सभी ईंट भट्ठों पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना वैध अनुमति, लाईसेंस और कागजात के क्षेत्र में कोई भी ईंट भट्ठा का संचालन नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश