Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 10 दिसंबर (हि.स.)। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत जिले में धान अधिप्राप्ति कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने बैठक में जिले में 17 लैम्प्स केंद्र स्थापित करने और चार राइस मिल को टैग करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों से धान संग्रहण की प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सुचारू होगी। समिति ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया। जिले में 15 दिसंबर से सभी निर्धारित लैम्प्स केंद्रों में धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में किसानों को धान बिक्री के बाद किस्तों में भुगतान किया जाता था, लेकिन इस वर्ष सरकार ने पहली बार किसानों को एकमुश्त भुगतान करने का प्रावधान लागू किया है। इस निर्णय से किसानों को सीधे लाभ मिलेगा और भुगतान प्रक्रिया अधिक पारदर्शी व सरल होगी।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी लैम्प्स केंद्रों के समय पर अधिष्ठापन, जन सेवक एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने तथा किसानों के अधिक से अधिक निबंधन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य को सरकार के निर्देशानुसार समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
धान बेचने के इच्छुक किसान ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर या ऑफलाइन आवेदन पत्र भरकर आपूर्ति कार्यालय में जमा कर निबंधन करा सकते हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार सहित जिला आपूर्ति, कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारी तथा भारतीय खाद्य निगम और जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा