पश्चिमी सिंहभूम में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास को लेकर बैठक आयोजित
पश्चिमी सिंहभूम, 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और विभिन्न देय लाभ एवं सुविधाओं के विषय पर बैठक आयोजित की गई। ब
बैठक करते उपायुक्त चंदन कुमार


पश्चिमी सिंहभूम, 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और विभिन्न देय लाभ एवं सुविधाओं के विषय पर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में 50 आत्मसमर्पित नक्सलियों के प्राप्त प्रस्तावों को गृह विभाग को अनुशंसा सहित भेजने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सूची में शामिल व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर उनके बच्चों की शिक्षा, आजीविका सहायता और कौशल प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसका उद्देश्य नक्सलियों को कानून के दायरे में वापस लाकर समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।

सभी विभागों को अपनी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, जिला सामान्य शाखा प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र, समादेष्टा-गृहरक्षा वाहिनी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और महाप्रबंधक-जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक