कार से गाय-बछड़े बरामद
धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद में बुधवार की अहले सुबह एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर कार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार धनसार की ओर से आ रही कार काफी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई जा रही थी। वाहन की संदिग्ध चाल देखकर बैंक मोड
जब्त कार जिससे मवेशियों की हो रही थी तस्करी


धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद में बुधवार की अहले सुबह एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर कार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार धनसार की ओर से आ रही कार काफी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई जा रही थी। वाहन की संदिग्ध चाल देखकर बैंक मोड़ पुलिस ने कार को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने पुलिस की अनदेखी करते हुए वाहन को और तेज कर दिया।

पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार श्रीराम प्लाज़ा के पास डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार तीन युवक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तीनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया।

वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम हैरान रह गई। कार के भीतर एक गाय और दो बछड़े लदे हुए मिले। पुलिस को आशंका है कि पशुओं को अवैध रूप से कहीं ले जाया जा रहा था। पशुओं और वाहन को कब्जे में लेकर बैंक मोड़ थाना लाया गया। धनबाद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम ने बताया कि वाहन पर प्रेस का लोगो लगा था और कार में पशुओं को लादा गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पशु तस्करी का मामला लग रहा है, गाड़ी के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा