Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा विधायक अमित कुमार यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बुधवार को विधानसभा परिसर में कहा कि मंत्री और अधिकारी सदन में भ्रामक जानकारी देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग के जवाब पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 100 रुपये में एक ट्रैक्टर या एक टन बालू नहीं मिल सकता। ऐसे में सदन में गलत आंकड़े रखना बेहद शर्मनाक है।
अमित यादव ने तीखे शब्दों में कहा कि यदि विभागीय मंत्री और सरकार में बैठे लोग ट’ और ट्रैक्टर का अंतर नहीं समझते, तो उन्हें सदन में बैठने के बजाय पहले मजदूरों के साथ जाकर वास्तविकता जाननी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे बड़े महापंचायत विधानसभा में झूठ बोलना जनता के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों और वोट के अधिकार पर बोलते हुए कहा कि जब भारत के नागरिकों को विदेश में वोट डालने का अधिकार नहीं है तो झारखंड या भारत में बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए लोग कैसे वोट दे सकते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे लोगों के पक्षधर हैं जो लोग दोहरी राजनीति करके ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं, ऐसे लोग देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का भी विरोध कर रहे हैं जो गलत है।
सदन की कार्यवाही पर बोलते हुए अमित यादव ने कहा कि विपक्ष लगातार जनहित के मुद्दे—छात्रवृत्ति, धान खरीद, बेरोजगारी और समितियों से जुड़े मामले उठा रहा है। लेकिन सरकार टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष पर हंगामा करने का बेतुका आरोप नहीं लगा सकती है, क्योंकि विपक्ष चाहता है कि सदन सुचारू रूप से चले और सरकार स्पष्ट, तथ्यपूर्ण जवाब दे, न कि भ्रमित करने वाली बातें करे।
उन्होंने दोहराया कि सदन जनता की उम्मीदों का मंच है और यहां भ्रामक सूचना देकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar