ऑटो चोरी मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
चतरा, 10 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले में चार आरो‍पितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर की रात को नितेश कुमार
बरामद सामान


पीसी करते एसडीपीओ


चतरा, 10 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले में चार आरो‍पितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन ने बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर की रात को नितेश कुमार यादव, साकिन गेरी अपने ऑटो से प्रतापपुर से चतरा लौट रहा था। इस दौरान संघरी घाटी में बाइक सवार अपराधियों ने नितेश से ऑटो और दो फोन लूटकर भाग गए थे। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही थी।

मामले को लेकर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि ऑटो लूटने वाले अपराधी ऑटो को बेचने या छिपाने के इरादे से हंटरगंज की ओर आ रहे हैं।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई और घटना के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह और थाना प्रभारी विपिन कुमार सशस्त्र बलों के साथ भुइयांडीह गांव पहुंचे।

एसडीपीओ ने बताया कि इस दौरान बिहार के गया जिले के बाराचटटी निवासी बिरजू कुमार के अलावा विशाल पांडे, कमलेश कुमार, चंदन कुमार को पकड़कर लूटा गया पियागो ऑटो, दो फोन और घटना में अपराधियों की ओर से इस्तेमाल की गई दो बाइक जब्‍त की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी