Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। छानबे क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव स्थित बंगला घाट पर आयोजित अंतर-प्रांतीय कुश्ती-दंगल में रोमांच बुधवार काे
चरम पर रहा। फाइनल मुकाबले में पंजाब के नामी पहलवान सुखविंदर और वाराणसी के उभरते दंगल स्टार रौशन यादव के बीच हुई एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती कड़े संघर्ष के बाद भी अनिर्णीत रही। करीब आधे घंटे चले इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को बांधे रखा। वहीं दोनों पहलवानों का दर्शकों ने जमकर उत्साहवर्धन किया।
दंगल में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आए मशहूर पहलवानों ने अपने दमदार दांव-पेंच से खूब वाहवाही लूटी। मुकाबलों के दौरान हर दांव पर दर्शक तालियों से पूरा माहौल गुंजायमान करते रहे।
कार्यक्रम में राम शिरोमणि पांडेय निर्णायक की भूमिका में रहे, जबकि संचालन पवन पांडेय ने किया। आयोजन में जिपंस पार्थ सिंह, आनन्द सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, भूपेश सिंह, सोनू सिंह, हरिराम सिंह, ईश्वरजन सिंह, उमेश सिंह, हीरामणि सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा