Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के समीप 'इस्लाम नगर' का नाम तीन साल पहले बदल कर जगदीशपुर कर दिया गया था। तीन साल बीत जाने के बाद आज भी कई जगह पर इस्लाम नगर लिखे साइन बाेर्ड लगे हुए है। जिसके विराेध में हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं। पिछले दो दिन से वहां विराेध की स्थिति बन रही है। बुधवार को फिर से हिंदू संगठन के पदाधिकारी जगदीशपुर पहुंचे। उन्होंने 'इस्लाम नगर' लिखे शब्दों पर कालिख पोत दी और जगदीशपुर के बैनर लगा दिए।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी समेत कई लोग बुधवार सुबह जगदीशपुर पहुंचे। यहां जिन बोर्ड पर 'इस्लाम नगर' लिखा था, उस पर काली स्याही पोत दी गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि करीब दो साल से जगदीशनगर नाम नहीं लिखा गया। यह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सरकार के आदेश की अवहेलना है। गजट नोटिफिकेशन तक जारी हो चुका है। वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी यहां आ चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि जब नाम बदल दिए गए हैं तो प्रशासन अभी तक जगह-जगह साइन बोर्ड क्यों नहीं बदल रहा? अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो हम खुद सड़कों पर उतरकर इस तरह के बोर्ड लगाएंगे।
अध्यक्ष तिवारी ने मौके से ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की। कहा कि बोर्ड से नाम नहीं बदला गया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। हिंदूवादी संगठनों ने इससे पहले मस्जिद के बाहर यह कहते हुए भी हंगामा किया कि जगदीशपुर के नाम के माइलस्टोन तोड़े जा रहे हैं और खास तौर पर मस्जिद और मदरसे के सामने यह बोर्ड तोड़े गए हैं। इस दौरान मस्जिद में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यह कानूनी विषय है। अगर पत्थर टूटा है तो इसे लेकर के पुलिस में शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि मस्जिद के सामने संकरी रोड है। इस कारण वाहनों के चलते यह टूट गया है। इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर हो गया है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे