कलकत्ता हाई कोर्ट की नई डिवीजन बेंच करेगी दक्षिणेश्वर काली मंदिर से संबंधित मामलों की सुनवाई
कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)।कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई अब कलकत्ता हाई कोर्ट की नई डिवीजन बेंच करेगी। नई डिवीजन बेंच में न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति सुप्रतिम भट्टाचार्य शामिल हैं। इ
कलकत्ता हाई कोर्ट की नई डिवीजन बेंच करेगी दक्षिणेश्वर काली मंदिर से संबंधित मामलों की सुनवाई


कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)।कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई अब कलकत्ता हाई कोर्ट की नई डिवीजन बेंच करेगी।

नई डिवीजन बेंच में न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति सुप्रतिम भट्टाचार्य शामिल हैं। इस मंदिर की संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला लंबे समय से चल रहा है, लेकिन पिछले दो वर्षों से सुनवाई नहीं हुई थी।

2022 में मंदिर के ट्रस्ट बोर्ड के सदस्यों के चुनाव और अन्य आरोपों को लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई थी। बुधवार को सभी संबंधित मामले नई बेंच को भेजे गए। मुख्य मामले की सुनवाई 17 दिसंबर से शुरू होगी।

उच्च न्यायालय ने केंद्र और राज्य की सरकारों को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। अदालत यह जानना चाहती है कि सरकार की तरफ से मंदिर ट्रस्ट को कोई वित्तीय सहायता दी गई है अथवा नहीं।

याचिका में आरोप लगाया गया था कि राज्य सरकार से 130 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार से 20 करोड़ रुपये की सहायता मिलने के बावजूद ट्रस्ट बोर्ड ने इसका सही लेखा-जोखा नहीं रखा। याचिकाकर्ताओं ने मंदिर परिसर में दुकानों और भोजन स्टालों के आवंटन में अनियमितताओं और ट्रस्ट बोर्ड के चुनाव में गड़बड़ियों की भी जांच की मांग की है।

याचिकाकर्ताओं ने मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली न्यायिक समिति से कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर