स्कूली छात्रों के बीच हजारीबाग टोल-वे ने वितरित किया सोलर लैंप
रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हज़ारीबाग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से क्यूब रूट्स फाउंडेशन द्वारा स्कूली छात्रों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया। बुधवार को रामगढ़ जिले के उत्क्रमित हाई स्कूल कैथा में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और सामाजिक
वितरण कार्यक्रम में शामिल लोग


कार्यक्रम में शामिल लोग


रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हज़ारीबाग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से क्यूब रूट्स फाउंडेशन द्वारा स्कूली छात्रों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया। बुधवार को रामगढ़ जिले के उत्क्रमित हाई स्कूल कैथा में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्क्रमित हाई स्कूल कैथा के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को शाम और रात में पढ़ाई सुगम बनाने के उद्देश्य से सोलर लैम्प वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में प्लाजा मैनेजर राजेश वर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में मैनेजर राहुल कुमार, सौरभ भदोरिया, संतोष गुप्ता मौजूद थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण ने भी समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

क्यूब रूट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को बिजली की समस्या के बावजूद पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी। सोलर लैम्प की सहायता से वे शाम एवं रात्रि अध्ययन को भी आसानी से कर सकेंगे। फाउंडेशन पिछले पाँच वर्षों से शिक्षा और समाज सेवा में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

इसके अंतर्गत स्थानीय बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा तथा सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य भी संचालित किए जा रहे हैं।

समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि

सोलर लैम्प केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के भविष्य को रोशन करने का दीप है। इससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी पढ़ाई में निरंतरता भी सुनिश्चित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश