Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने साफ कहा है कि राज्य में किसी भी परिस्थिति में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार वे हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स स्थित प्लेटफॉर्म नंबर 22 पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह सख्त संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि हाल में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुए गीता पाठ कार्यक्रम के दौरान एक नॉन–वेज पॅटिस विक्रेता को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा था और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को वे तुरंत संज्ञान में लेंगे और राज्य में किसी भी तरह की गुंडागर्दी को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष जांच करने का भी निर्देश दिया।
इसी बीच उत्तर 24 परगना जिले के खरदह इलाके में एक बीएलओ के घर पर हमले की खबर सामने आई है। जब राज्यपाल से पूछा गया कि क्या बीएलओ कर्मियों को केंद्रीय सुरक्षा की आवश्यकता है, तो उन्होंने कहा कि पहले वे इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेंगे, उसके बाद ही प्रशासन को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर