Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 10 दिसंबर( हि.स.)। गुवाहाटी के खारगुली इलाके में पांच लोग नहाते समय ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार की दोपहर के समय 9 लोग ब्रह्मपुत्र नदी में नहाने के इरादे से उतरे थे। इस बीच नदी के तेज बाहव में सभी लोग बहने लगे। चार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी के किनारे पहुंचे, जबकि पांच लोगों का अंतिम समाचार मिलने तक पता नहीं चलने की सूचना मिली है। सभी खारगुली इलाके के भक्ति कुटीर मंदिर पहुंचे थे।
खारगुली इलाके के जयपुर इलाके में यह घटना हुई है। चार लोगों में से दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे जबकि दो लोगों को नविको ने नदी से बाहर निकाला। चारों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम नदी में अंधेरा होने तक लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन डूबने वालों का पता नहीं चल पाया है।प्रथम बटालियन एनडीआरएफ ने बताया है कि आगामी गुरुवार की सुबह पुनः तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
जबकि, कुछ लोग गुवाहाटी के उलुबारी इस्कॉन मंदिर के रहने वाले बताए गए हैं। नदी में डूबने वाले लोग घटना से कुछ समय पहले नदी के किनारे फल खाकर नदी में नहाने गए थे, इस दौरान यह हादसा हुआ।
नदी के किनारे पहुंचे युवकों के दल का नेतृत्व भक्ति कुटीर के मालिक का पुत्र ने किया था। नदी के किनारे जाने वाले युवकों में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के युवक भी शामिल थे। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के परिणाम नायर भी शामिल थे। लापता युवकों में एक युवक दिल्ली, एक बिश्वनाथ गुड़गांव का सागर, गुवाहाटी के अभिजीत, बंगाईगांव के रौनक दास, शोणितपुर के उपेश कुमार शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
हिन्दुस्थान समाचार