Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर (हि. स.)। थाना मुलमुला क्षेत्र में पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार जारी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सायबर टीम और मुलमुला थाना पुलिस ने आज बुधवार को ग्राम खपरी ताड़ स्थित शिव घाट मंदिर के पीछे दबिश देकर 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कार्रवाई के दौरान आरोपिताें के कब्जे से कुल 37,490 रुपये नकद एवं ताश पत्ती बरामद की गई। सभी आरोपिताें के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपिताें में नंद राम कश्यप (45 वर्ष) निवासी खपरी थाना मुलमुला, संजय नायक (33 वर्ष) निवासी खपरी मुलमुला, रमेश यादव (50 वर्ष) निवासी किरारी अकलतरा, संत कुमार वर्मा (32 वर्ष) निवासी पैंडी पामगढ़, रवि खरे (32 वर्ष) निवासी डोंगा कहरोद पामगढ़, कृष्ण कुमार खूंटे (29 वर्ष) निवासी खपरी थाना मुलमुला, गौतम कुमार दिनकर (20 वर्ष) निवासी खपरी थाना मुलमुला, जितेंद्र कुमार खुटे, 31 वर्ष, निवासी भद्र थाना पामगढ़ शामिल है।
इस सफल कार्रवाई में सायबर टीम प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल, एसआई प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक गोपेश्वर पटेल, आरक्षक बलवीर सिंह एवं आरक्षक जितेंद्र कुर्रे का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि जिले में जुआ-सट्टा खिलाने और खेलने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी