विजन 2047 की चर्चा ढकोसला, ध्यान भटकाने की कोशिश : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश
रायपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन होने वाली विजन 2047 की चर्चा को ढकोसला बताया है। उन्होंने कहा कि धान खरीद हो नहीं रही है, टोकन की जगह किसानों का गला कट रहा है। पूरे प्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश


रायपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन होने वाली विजन 2047 की चर्चा को ढकोसला बताया है। उन्होंने कहा कि धान खरीद हो नहीं रही है, टोकन की जगह किसानों का गला कट रहा है। पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है, आज के समय कानून व्यवस्था की स्थिति संभल नहीं रही है। ऐसी परिस्थिति में 2047 पर चर्चा की बात सिर्फ ढकोसला है, सरकार लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश में जारी एसआईआर प्रकिया को लेकर कहा कि अभी तो सिर्फ गणना पत्रक भरने का काम चल रहा है। सूची आने के बाद पता चलेगा कितनों का नाम कटा। भाजपा बांग्लादेशी और पाकिस्तानी के नाम पर हल्ला मचाती है। सूची आने पर पता चलेगा कि कितने बांग्लादेशी और पाकिस्तानी हैं।

कई जिलों में पुलिस और जनता के आमने-सामने होने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि सरकार से इस समय हर वर्ग के लोग नाराज हैं। युवा, महिला और आदिवासी सभी सरकार से आक्रोशित हैं। इसलिए अलग-अलग जिलों में लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल