Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ग्वालियर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा नगर पालिका में स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन से राजस्व विभाग की टीम द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डबरा शहर में स्थित लगभग 1200 वर्गफीट के सरकारी प्लॉट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। इस प्लॉट की जमीन को उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी कर सरकारी घोषित किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में इस प्लॉट से अतिक्रमण हटाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर