डीएम ने सरकार की जनोपयोगी योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का दिये दिशा निर्देश
सहरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सह अंचल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें जिले एवं अनुमंडल के तमाम अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सिमरी बख्तिया
डीएम की बैठक


सहरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सह अंचल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें जिले एवं अनुमंडल के तमाम अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने भी शिरकत की। बैठक काफी महत्वपूर्ण रहा। 45 विभाग के अधिकारियों के समक्ष हरेक विभाग की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। बैठक की अध्यक्षता डीएम दीपेश कुमार प्रखंड के प्रमुख जनोपयोगी फाइलों का अध्ययन कर समीक्षा करते रहे एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनोपयोगी सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाय एवं जनसुविधा का विशेष ख्याल रखें। वहीं दूसरी तरफ विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता मालिकों की समस्या को आप अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर लेकर निदान करें। उन्होंने कहा कि जनोपयोगी योजना में भ्रष्टाचार मुक्त संचालन हो। सरकार की योजनाओं गरीबों के लिए बनीं है। उन लाभुको तक पहुंचाने का काम अधिकारी करें।

उन्होंने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, नल, जल, जलजमाव, सड़क आदि की चर्चा की। वहीं डेगराही पुल, पीपा पुल आदि सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने की भी मांग की गई। इससे पूर्व प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर बाल विवाह मुक्ति को लेकर स्कूली छात्रों ने रंगोली बना कर डीएम का स्वागत किया। वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड परिसर में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान सौ दिन स्पेशल जागरुकता कार्यक्रम सह सखी वार्ता रथ को डीएम एवं विधायक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कर विदा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार