Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बर्दवान माझी मापाजी मांडवा आदिवासी संगठन की तरफ से बुधवार को वेस्ट बर्दवान डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आदिवासी समुदाय के आने वाले सोहराई पर्व तथा अन्य दूसरे त्योहारों में इलाके में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तथा अनुदान राशि देने की मांग को लेकर चर्चा की गई थी।
ज्ञापन देने के बारे में संगठन के नेता और हरामडीह गांव के निवासी मोतीलाल सोरेन ने बताया कि यह कोई रैली या विरोध प्रदर्शन नहीं है। वह जिलाधिकारी के पास एक अनुरोध लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आदिवासी समाज का पांच दिवसीय सबसे बड़ा त्यौहार शुरू होने वाला है। इस ज्ञापन के जरिए वह डीएम से अनुरोध करने के लिए आए हैं कि जैसे अन्य समुदायों को प्रशासन की तरफ से उनके त्योहारों के लिए सरकार की तरफ से सुविधा और आर्थिक अनुदान प्रदान की जाती है। आदिवासी समाज के सबसे बड़े त्यौहार के लिए भी वह सुविधा और आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि रास्तों की मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई और पानी की व्यवस्था की अपील की गयी। इसके साथ ही प्रशासन से आर्थिक अनुदान प्रदान करने के लिए भी अनुरोध किया गया।
सोरेन ने कहा कि सड़क मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई और पानी के इंतज़ाम के लिए एक आवेदन दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा