Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह ने उच्च न्यायालय स्थित हाई पॉवर चुनाव समिति के सदस्यों से भेंट कर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आगामी बार काउंसिल चुनाव को अत्यधिक सर्दी के कारण स्थगित करने, अस्थायी पंजीकरण लेकर ऑल इंडिया बार परीक्षा दे चुके तथा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे विधि स्नातकों को मताधिकार देने और उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिये चुनाव संबंधी सभी परामर्श व निर्देशों का सार्वजनिक प्रकाशन करने की मांग की गई है।
अधिवक्ता साह ने कहा कि जनवरी-फरवरी में नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत सहित पर्वतीय जिलों की अधिकांश अदालतों में शीतकालीन अवकाश रहता है, ऐसे में अधिवक्ता शहरों से बाहर होते हैं और सर्दियों के मध्य चुनाव कराने से मताधिकार प्रभावित होगा। साथ ही एआईबीई परीक्षा दे चुके विधि स्नातकों को मताधिकार से वंचित रखना उचित नहीं है। इस िलए चुनाव तिथि आगे बढ़ाई जानी आवश्यक है। शिष्टमंडल में उनके साथ मनीष मोहन जोशी और कैलाश बल्यूटिया भी साथ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी