Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पश्चिमी सिंहभूम, 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस ने मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी शराब और बीयर जब्त की है। सदर चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने 9 दिसंबर को कुन्दरुगुटु गांव में छापेमारी कर एक किराना दुकान से बड़ी मात्रा में मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से दुकान संचालक कुन्दरा तांती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान कुन्दरा तांती की निशानदेही पर पुलिस ने हाटगम्हरिया और टोंटो थाना क्षेत्रों में दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की, जहां से यदुनाथ लागुरी और हरिश चंद्र लागुरी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 111 बोतल 180 एमएल, 19 बोतल 375 एमएल, 14 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब के अलावा 27 बोतल बीयर और चार मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक