Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वहीद खान (76) नामक उम्रकैद अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में फरार था। वहीद खान दिल्ली के त्रिलोकी पुरी के संजय कैंप और उप्र के आगरा जिले के गांव माडिया का निवासी है। वह 1 सितंबर 2021 से फरार था और लगातार अपने ठिकानों को बदलकर पुलिस की पकड़ से बच रहा था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि वहीद खान पर अपनी बेटी की 13 वर्षीय मित्र के साथ जबरन यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। इस मामले में मयूर विहार थाने मुकदमा दर्ज किया गया था। अदालत ने उसे 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सितंबर 2021 में उसे दो सप्ताह की पैरोल मिली थी, लेकिन उसने जेल प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया और तब से फरार रहा। जांच के दौरान वहीद खान ने स्वीकार किया कि वह मामले में दोषी पाया गया था। उसने दो सप्ताह की पैरोल ली थी, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी