Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले में गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा की देखरेख में कठुआ पुलिस ने हीरानगर थाना के अधिकार क्षेत्र डिंगा अंब इलाके से कुल 16 गोवंश बचाए जबकि चालक को गिरफ्तार कर तस्करी में शामिल एक ट्रक को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार एसएचओ हीरानगर आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन हीरानगर की एक पुलिस टीम ने डिंगा अंब इलाके में नाका/चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर पीबी10सीजैड-4214 को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जांच के दौरान गाड़ी में बेरहमी से लदे कुल 16 गोवंश पाए गए, जिन्हें बचाया गया। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया और 01 ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। चालक की पहचान नवदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी पंदूरी अराईं तहसील दसियां जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना हीरानगर में एफआईआर नंबर 172/2025 धारा 223 बीएनएस 11 पीसीए के तहत तुरंत केस दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया