Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 10 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आगामी दिवसों में 1200 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक की आवक होनी है। किसान भाईयों से अपील है कि वे संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। उपसंचालक कृषि एस के धुर्वे ने बुधवार 10 दिसंबर 2025 को बताया कि कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले में कृषकों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की दृष्टि से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उपसंचालक ने बताया कि प्राप्त रैक प्लान की जानकारी अनुसार आगामी 2 दिवस में सिवनी जिले को छिन्दवाडा रैक से यूरिया उर्वरक की आवक होनी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोमण्डल कम्पनी की छिन्दवाड़ा रैक से जिले को कुल 570 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हो रहा है। उक्त यूरिया उर्वरक डबल लॉक केन्द्रों में 320 मैट्रिक टन, सेवा सहकारी समितियों में 200 मैट्रिक टन, मार्केटिंग समिति में 25 मैट्रिक टन एवं एमपी एग्रो के उर्वरक विक्रय केन्द्र पर 25 मैट्रिक टन पहुंच रही है।
इसी प्रकार छिन्दवाडा रैक पाईन्ट पर कृषक भारतीय कॉर्पोरेटिव लिमिटेड कम्पनी की यूरिया रैक से जिले को 630 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हो रहा है। उक्त यूरिया उर्वरक डबल लॉक केन्द्रों में 380 मैट्रिक टन, सेवा सहकारी समितियों में 200 मैट्रिक टन, मार्केटिंग समिति में 25 मैट्रिक टन एवं एमपी एग्रो के उर्वरक विक्रय केन्द्र पर 25 मैट्रिक टन पहुंच रही है। जिले में लगातार उर्वरकों की आवक बनी हुई है। किसान भाईयों से अपील है कि वे संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया