Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 10 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में शिक्षा, राज्य शिक्षा केन्द्र एवं जनजातीय कार्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्रवास संचालन, भवन निर्माण एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी छात्रवासों में पात्र विद्यार्थियों का प्रवेश अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो तथा कोई भी छात्रावास खाली न रहे। लम्बित छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक, गणवेश और साइकिल वितरण कार्य प्राथमिकता से जल्द पूर्ण करने को कहा गया।
उन्होंने परीक्षा परिणाम सुधार हेतु स्कूलवार मॉनिटरिंग तत्काल शुरू करने, कमजोर विद्यार्थियों के लिए विषयवार सुधारात्मक कक्षाएँ एवं अतिरिक्त अभ्यास सत्र संचालित करने के निर्देश दिए। कमजोर परिणाम वाले विद्यालयों पर विशेष ध्यान देने तथा लापरवाह प्राचार्यों एवं शिक्षकों पर कार्यवाही करने को भी कहा गया।
कलेक्टर ने लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रगतिरत स्कूल एवं छात्रावास भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य पूर्णता के निकट हैं, उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र से पहले हर हाल में पूरा किया जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सहित सभी बीईओ, बीआरसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया