Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ,10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपदों की सराहना करते हुए कहा कि विगत महीनों में सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन को जो गति मिली है, इसे आगे भी बनाए रखा जाए। इस योजना से उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप से बहुत अधिक लाभ हो रहा है और इसमें अपार संभावनाएं हैं, इसलिए आमजन को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए। उन्होंने योजना में धीमी प्रगति वाले जनपदों को निर्देशित किया कि जनपद सोलर इंस्टालेशन की प्रगति की समीक्षा की जाए और इसमें अपेक्षित तेजी लाई जाए। जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारिक संगठनों की बैठक कर योजना के लाभ बताते हुए लोगों को इंस्टालेशन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अन्य नागरिक भी प्रोत्साहित हों। हाईराइज बिल्डिंग्स एवं सोसाइटीज में आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर सामुदायिक सोलर पैनल लगवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष सभी प्रकरणों को जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कर शीघ्र निस्तारित कराया जाए तथा पुलिस एवं चिकित्सा विभाग स्तर पर लंबित प्रकरणों की भी शीघ्र समीक्षा कर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के वर्तमान में नोडल पुलिस अधिकारी स्तर पर 460, नोडल चिकित्साधिकारी स्तर पर 1760 तथा जिला संचालन समिति स्तर पर 3759 प्रकरण लंबित हैं, जबकि पूर्व वीसी से अब तक 4020 प्रकरण निस्तारित हो चुके हैं। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन