Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

छतरपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया की दो फैक्ट्रियों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर अफसर सुबह करीब 11 बजे पहुंचे और रात करीब 8 बजे बाहर निकले।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से इस कार्रवाई से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 30 गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। गाड़ियों पर शादी के स्टिकर लगे थे। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गया, न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली।
सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। बताया गया है कि आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े सवाल-जवाब किए। हालांकि, स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर