Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




सोनाखान में बस सेवा होगी प्रारम्भ, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का होग़ा निर्माण
हम होंगे कामयाब क़े तहत 37 युवाओं को नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 हितग्राहियों को सौंपा चाबी
बलौदाबाजार,10 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह क़े शहादत दिवस पर उनकी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सोनाखान स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं शहीद वीर नारायण सिंह के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का भी अवलोकन किया।
उन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजो को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 101 करोड़ 44 लाख 53 हजार के 119 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिसमें 25 करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपयेे के 31 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 75 करोड़ 55 लाख 5 हजार के 88 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
उन्होंने सोनाखान में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना अंतर्गत बस सेवा प्रारम्भ करने, सोनाखान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 75 लाख, सियान सदन निर्माण हेतु 50 लाख, मड़ई मेला स्थल में शौचालय निर्माण हेतु 20 लाख देने, सोनाखान में इको टुरिज्म विकास एवं सड़क निर्माण हेतु राशि बजट में शामिल कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को पीएम आवास ग्रामीण की चॉबी सौंपी गई। इसके साथ ही हम होंगे कामयाब अंतर्गत 37 युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं आदिवासी समाज के 5 प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि, आज सोनाखान के पावन भूमि में शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के नाते दूसरी बार यहां आने का अवसर मिला है। राज्य की तरफ से उन्हें नमन है।
उन्होंने कहा कि वे एक वीर सपूत थे,अंग्रेजी सरकार से हाथ नहीं मिलाया। गरीबों के अधिकार और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। आकाल के समय उन्होंने गरीबों को अनाज बांट दिया। अंग्रेजी सरकार ने 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी दे दी । शहीद वीर नारायण सिंह स्वाभिमान, अन्याय का प्रतिकार, संघर्ष और आत्मगौरव के लिये लड़ते रहे। हमें उनकी आदर्शो पर चलकर गरीबों का साथ देना है।
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सोनाखान बहुत ही ऐतिहासिक स्थल है। यहां से देश भर को संदेश जा रहा है। वीर नारायण सिंह की वीरता और शहादत को नमन।
कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वागत प्रतिवेदन में सोनाखान में आयोजित होने वाले शहीद दिवस एवं विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार अशोक जैन,पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ धम्मशील गणवीर, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर