Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डॉक्टरों से अपील की है कि वे अपनी हड़ताल वापस लेकर तुरंत अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौट आएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों को मुआवजा राशि जारी करने उपरान्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की मुख्यत: चार मांगें थीं, जिनमें से तीन मांगें सरकार द्वारा स्वीकार की जा चुकी हैं। डॉक्टरों के स्पेशलाइज्ड कैडर के गठन की मांग पर वित्त विभाग 16 अगस्त 2024 को अधिसूचना जारी कर चुका है। इसी प्रकार, हॉस्पिटल ड्यूटी से बाहर जाने पर यात्रा भत्ता प्रदान करने संबंधी मांग पर भी 25 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी हो चुकी है।नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की सीधी भर्ती न करने की मांग पर फिलहाल सरकार ने रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों में इस सम्बन्ध में प्रचलित व्यवस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है और रिपोर्ट आने तक प्रदेश में एसएमओ की सीधी भर्ती स्थगित रहेगी। उनकी चौथी मांग, एसीपी संरचना में बदलाव, फिलहाल स्वीकार नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की राजनीति से दूर रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा