Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लंदन, 10 दिसंबर (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि यूरोप मजबूत है, एकजुट है और यूक्रेन के समर्थन में दृढ़ता से खड़ा है, चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे कमजोर बताएं या क्षय होता महाद्वीप कहें।
स्टार्मर संसद में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं एक मजबूत यूरोप देखता हूं, जो यूक्रेन के साथ खड़ा है और हमारी स्वतंत्रता व लोकतंत्र जैसे मूल्यों का संरक्षण कर रहा है। मैं हमेशा इन मूल्यों की रक्षा करूंगा।”
यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब ट्रंप ने एक इंटरव्यू में यूरोपीय नेताओं को “कमजोर” कहा था और यूक्रेन युद्ध समाप्त न कर पाने के लिए यूरोप की आलोचना की थी। इससे पहले अमेरिका की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में यूरोप को “सिविलाइजेशनल इरेजर” के खतरे का सामना करने वाला बताया गया था।
सादिक खान पर ट्रंप का हमला, स्टार्मर का बचाव
इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान को “डिजास्टर” बताया था।
दरअसल, सादिक खान लेबर पार्टी के नेता और लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं, जो वर्षों से ट्रंप की आलोचनाओं का जवाब देते रहे हैं।
स्टार्मर की प्रेस सचिव ने ट्रंप के बयान को “गलत” बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री सादिक खान के काम पर गर्व करते हैं, और उन्हें साथी व मित्र मानते हैं।”
ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के बीच यह टकराव एक बार फिर ट्रांस-अटलांटिक राजनीति में तनाव का संकेत देता है, जबकि यूक्रेन युद्ध का भविष्य बड़ी शक्तियों की कूटनीति पर निर्भर है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय