Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रोहतक, 10 दिसंबर (हि.स.)। हिसार रोड स्थित आईडीसी में एक लोहा पिघलाने वाली फैक्ट्री में बॉयरल फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को आईडीसी में प्लांट एक में बनी लोहा पिघलाने की फैक्ट्री में अचानक से बॉयरल फट गया। घमाका इतना जबरदस्त था कि सबकुछ हिल गया। इस हादसे में बहुअकबरपुर निवासी सतबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश व एक अन्य युवक बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
फैक्ट्री में बॉयर फटने की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी पीजीआई पहुंचे और इस बारे में पता किया। समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में बॉयरल फटने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एक दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे और हादसे के वक्त फैक्ट्री मालिक भी मौके पर मौजूद नहीं थे। फैक्ट्री में लोहा पिघलाने का काम किया जाता है।
-------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल