Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में जम्मू के बिश्ना पुलिस स्टेशन ने जनता के सक्रिय सहयोग से बिश्ना के पासगल से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
नशीले पदार्थों के खतरे के खिलाफ लड़ाई में यह एक अनूठी घटना है जहां स्थानीय लोगों के खुले और सक्रिय सहयोग से जम्मू पुलिस को दो नशीले पदार्थों के तस्करों को पकड़ने में मदद मिली जो इलाके के युवाओं को नशीले पदार्थ बेचने का इरादा रखते थे। इससे जम्मू पुलिस के नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को एक और सक्रिय आयाम मिला है जहां जनता ने खुलकर नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस को उन्हें पकड़ने में मदद की।
आरोपियों की पहचान खड, विजयपुर निवासी शरीफ के पुत्र बरू उम्र 20 वर्ष और खड विजयपुर निवासी सुरमू के पुत्र मेंशा उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के अनुसार दोनों के पास से लगभग 74 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
पासगल बिश्ना में पुलिस गश्ती दल को देखते ही आरोपियों ने कथित तौर पर भागने का प्रयास किया। पुलिस गश्ती दल का समर्थन कर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA