Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार द्वारा 11 दिसंबर को मंडी में आयोजित किए जा रहे तीन वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तीन साल में जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और अब इसे ‘नया संकल्प’ कहकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।
डॉ. बिंदल ने बुधवार को कहा कि जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तब उसने बड़े-बड़े वादे किए थे। पहली कैबिनेट में 28 लाख बहनों को ₹1500 देने, 1 लाख सरकारी नौकरियां देने, 5 लाख रोजगार सृजित करने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹100 लीटर दूध और 700 करोड़ रुपए बेरोजगारों के लिए देने जैसे वादे किए गए। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उनका कहना है कि कांग्रेस के ये वादे हवा-हवाई साबित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश का हर वर्ग आज भी कठिनाइयों में है। बेरोजगार युवा सड़कों पर धरने दे रहे हैं, कर्मचारी, आउटसोर्स और रिटायर्ड वर्ग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसान अपनी बदहाली से जूझ रहे हैं और महिलाओं को भी उनके वादों का कोई लाभ नहीं मिला। डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से उम्मीदें दिखाकर सत्ता हासिल की, लेकिन तीन साल में उनका एक भी संकल्प पूरा नहीं किया।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने तीन साल में 40,000 करोड़ का नया कर्ज लिया और राज्य का कुल कर्ज 1 लाख करोड़ पार कर गया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बंद हो गए हैं, संस्थान ठप हैं और 1.5 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिए गए हैं। डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के पैसों का उपयोग अपने जश्न और प्रचार में कर रही है जबकि लोग कर्ज और कुप्रबंधन की वजह से परेशान हैं।
डॉ. बिंदल ने कहा कि ‘नया संकल्प’ दरअसल कांग्रेस की विफलताओं को छुपाने और जनता की आंख में धूल झोंकने का प्रयास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा