Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी जिला कुलगाम इकाई ने आज डाक बंगला कुलगाम में एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फ़ारूक अशमूजी ने की। बैठक में शाकूर अहमद, बासित अहमद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष महबूबा , उपाध्यक्ष शमीमा , किसान मोर्चा अध्यक्ष आशिक हुसैन मलिक तथा महासचिव मुबारक अहमद खांडे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती देने में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका सबसे अहम है।
जिला अध्यक्ष फ़ारूक अशमूजी ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना समय की आवश्यकता है ताकि जनता की वास्तविक समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जा सके।
बैठक के दौरान सैकड़ों नए कार्यकर्ता—जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं—भाजपा में शामिल हुए जिनका पार्टी नेतृत्व ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता