Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गाजियाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। जनपद गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में बाहरी अधिवक्ताओं के वोट बनवाकर मतदान कराने और कचहरी में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं के नाम काटने का आरोप लगाकर चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों ने रजिस्ट्रार से शिकायत की है। रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है।
यह जानकारी बुधवार काे एक प्रेसवार्ता कर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अतुल्य शर्मा, सचिव पद के प्रत्याशी रहे हरेंद्र कुमार गौतम आदि ने संयुक्त रूप से दी। प्रेसवार्ता में अतुल्य शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी का वोट काटकर उनकी सीओपी पर दूसरे अधिवक्ता का वोट बना दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, तहसील सदर, लोनी और हापुड़ के अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए थे। हरेंद्र ने बताया कि सूची में 346 ऐसे अधिवक्ताओं के नाम सूची में शामिल किए गए थे जिनके पंजीकरण बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं। आरोप यह भी है कि 24 अधिवक्ता गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन, 14 अधिवक्ता लोनी बार एसोसिएशन, 13 हापुड़ बार एसोसिएशन और नौ अधिवक्ता तहसील बार एसोसिएशन के नाम शामिल किया गया है। वहीं मुनीश त्यागी ने आरोप लगाया कि एक सौ अधिवक्ता ऐसे हैं जो कचहरी में कई वर्ष से वकालत कर रहे हैं, नियमित शुल्क जमा करने और सीओपी होने के बावजूद उनके नाम सूची से काट दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी