नवादा में अतिपिछड़ा अधिकार मंच का महाधरना , थाने में मौत की सीबीआई जांच की मांग
नवादा, 10 दिसंबर (हि.स.)।नवादा जिला अतिपिछड़ा अधिकार मंच के बैनर तले सनी हत्याकांड की सीबीआई से जांच करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को नवादा नगर थाना के समक्ष एकदिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया, जिसमें अतिपिछड़ा अधिकार मंच के दर्जनों सदस्य
धरना पर बैठे कार्यकर्ता


नवादा, 10 दिसंबर (हि.स.)।नवादा जिला अतिपिछड़ा अधिकार मंच के बैनर तले सनी हत्याकांड की सीबीआई से जांच करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को नवादा नगर थाना के समक्ष एकदिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया, जिसमें अतिपिछड़ा अधिकार मंच के दर्जनों सदस्य एवं समाजसेवी शामिल होकर अपनी मांग को रखा।

धरने पर बैठे लोगों नवादा जिले काशीचक में सन्नी नामक युवक की हत्या मामले में जिला प्रशासन से स्पीडी ट्रायल कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने , अतिपिछड़ा ,अल्पसंख्क ,शोषित ,दलित और वंचित समाज पर हो रहे अत्याचार और उत्पीडऩ को बंद करने , सन्नी हत्याकांड को सीबीआई से जांच कर अविलंब कार्रवाई करने और एससी /एसटी एक्ट की तरह अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण कानून लागू करने आदि का मांग किया है।

मृतक सन्नी के पिता अशोक पंडित ने कहा काशीचक थाना में मेरा बेटा की हत्या हुआ है। हमने दोनों प्रेमी युगल को सकुशल थाने में हाजिर कराया और सुबह मेरे बेटे की लाश मिलती है। इसमें थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी की भी संलिप्तता है। समाजसेवी प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा नवादा में लगातार दबंग लोगों द्वारा अतिपिछड़ा और दलित - वंचित समाज पर लगातार कहर बरपाया जा रहा है। दिनदहाड़े हत्या ,लूट ,अपहरण और मारपीट के साथ महिलाओं की इज्जत और आबरू के खिलवाड़ किया जा रहा है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

काशीचक के बौरी गांव की घटना ,जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा 27 नवंबर को एक नाबालिग़ सन्नी कुमार की थाना में हत्या किया जाता है और अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। जिससे प्रशासन पर से भरोसा उठ रहा है। अगर प्रशासन अविलंब कार्रवाई नहीं करते हैं तो हमलोग चरणबद्घ आंदोलन चलाकर अपनी मांग को रखेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन