आयुक्त की अध्यक्षता मे कोशी स्नातक निर्वाचक नामावली तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
सहरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली तैयारी हेतु दावा व आपत्ति से संबंधित आवेदनों की स्थिति को देखते हुए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिक
कोशी स्नातक


सहरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली तैयारी हेतु दावा व आपत्ति से संबंधित आवेदनों की स्थिति को देखते हुए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सहरसा,सुपौल एवं अन्य संबंधित के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में फार्म18, फॉर्म 7,फॉर्म 8 की प्राप्ति,इसकी स्वीकृति व अस्वीकृति,ऑफलाइन आवेदनों का डिजिटाइजेशन निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन सम्बंधित तैयारी के संबंध में चर्चा की गई एवं सभी कार्यों के सम्यक पूर्णता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार