Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की लीडर, ट्रेनर (गाइड) और डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर नीलम गुप्ता को प्रतिष्ठित सिल्वर स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान लखनऊ में आयोजित 19वें नेशनल जंबोरी के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। यह उपलब्धि स्काउटिंग आंदोलन में उनके लंबे समय से चले आ रहे समर्पण और सेवाभाव का प्रतीक मानी जा रही है।
नीलम गुप्ता को उनकी विनम्रता, दया और अनुशासन के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है। जम्मू-कश्मीर में स्काउटिंग गतिविधियों को मजबूत करने के लिए उन्होंने लगातार अपनी जिम्मेदारियों से बढ़कर काम किया। उन्होंने विभिन्न पहलों के लिए वित्तीय, नैतिक और आवश्यक सहायता जुटाकर क्षेत्र में स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों और प्रशिक्षण गतिविधियों में उनकी ऊर्जा, साहस और नेतृत्व कौशल साफ दिखाई देता है। स्थानीय समुदाय और स्काउटिंग संगठन में उनका दखल प्रभावशाली है और उन्हें एक प्रेरणादायी प्रशिक्षक के रूप में देखा जाता है।
सिल्वर स्टार अवॉर्ड को उनके अनुकरणीय योगदान और स्काउटिंग आंदोलन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता की गौरवपूर्ण मान्यता के रूप में देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन के सदस्यों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और इसे संगठन के लिए प्रेरणादायी क्षण बताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा