लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव कार्यक्रम घाेषित, 17 नवंबर को मतदान
मतदान के तुरंत बाद हाेगी वाेटाें की गिनती
लखनऊ विश्वविद्यालय का फाइल फोटो


लखनऊ 3 नवंबर (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ ( लुआक्टा) के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर प्राध्यापक एसपी त्रिपाठी ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा करते हुए बताया कि मतदान 17 नवंबर को मुमताज डिग्री कॉलेज में होगा। इस चुनाव में लखनऊ, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई जिले में स्थित अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के ​शिक्षक​-शिक्षिकाएं मतदान करेंगे।

चुनाव अधिकारी डॉ एसपी त्रिपाठी ने बताया कि लुआक्टा के चुनाव में वही शिक्षक वोट कर पाएंगे , जिनका सदस्यता शुल्क 10 नवम्बर तक संगठन को प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची 11 नवम्बर दोपहर प्रातः 12 बजे को जारी की जाएगी और इस सूची पर 12 नवंबर को सायं 5 बजे तक शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे, जबकि इनका निस्तारण 13 नवंबर सुबह 11 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद लुआक्टा अध्यक्ष और महामंत्री के हस्ताक्षर से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव अधिकारी डाक्टर त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि लुआक्टा अध्यक्ष एवं महामंत्री के द्वारा हस्ताक्षरित मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव कराया जायेगा। चुनाव स्थल मुमताज पीजी कॉलेज लखनऊ है।

नामांकन पत्र और मतदान का कार्यक्रम

घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 13 नवम्बर को प्रात: 11 से 1 बजे तक मुमताज पीजी कॉलेज लखनऊ से प्राप्त किये जा सकेंगे। इसके अगले दिन 14 नवंबर को 10:30 बजे प्रातः से 2:00 बजे तक मुमताज पी जी कॉलेज लखनऊ में नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे। उम्मीदवार आनलाइन या आफ़लाइन दोनों प्रकार से नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। आनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए मोबाइल/व्हाट्सएप नम्बर 8318857588 पर भरा फॉर्म, एवं निर्धारित शुल्क करना होगा तथा निर्धारित शुल्क की जमा की प्रति भी उपरोक्त मोबाइल/ व्हाट्सअप पर नामांकन के लिए निर्धारित अवधि में भेजना अनिवार्य होगा। नामांकन के दिन ही जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित की जायेगी। नामांकन पत्र की वापसी 15 नवम्बर को 10 बजे प्रात: से एक बजे तक होगी। संगठन के वि​भिन्न पदों के​ लिए मतदान 17 नवम्बर को 9:30 बजे प्रातः से 4:00 बजे सायं तक होगा और मतदान खत्म हाेने के बाद चुनाव स्थल पर ही मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

इन पदों पर होगा चुनाव

लुआक्टा के जिन पदों पर चुनाव होने जा रहा है। उनमें अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष के 3 पद, महामंत्री का एक पद, संयुक्त मंत्री के तीन पद, कोषाध्यक्ष का एक पद, प्रतिनिधि पुस्तकालय का एक पद, प्रतिनिधि शारीरिक शिक्षा का एक 1 पद, संकाय प्रतिनिधि- प्रत्येक संकाय से एक-एक पद के चुनाव होगा। इसके साथ ही चार जिलों लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई जिले में चुनाव हेतु नवसृजित पदों के लिए जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला संयुक्त मंत्री आदि के एक—एक पद के लिए चुनाव होगा

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह