सिक्किम के राज्यपाल ने अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से मुलाकात की
गंगटोक, 03 नवंबर (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। राजभवन के अनुसार राज्य
सिक्किमका राज्यपालले केन्द्रिय गृहमन्त्री शाहसॅंग गरे शिष्टाचार भेट


गंगटोक, 03 नवंबर (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की।

राजभवन के अनुसार राज्यपाल माथुर ने केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सिक्किम राज्य में चल रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की। इसी प्रकार उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही विशेष योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

इसी क्रम में राज्यपाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान सिक्किम में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों पर चर्चा की।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung