जन्मते ही मासूम को मौत के हवाले किया, गोबर संग पानी में तैरता मिला नवजात का शव
भीलवाड़ा, 3 नवंबर (हि.स.)।भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर क्षेत्र के सालरिया गांव में सोमवार सुबह ऐसा दृश्य सामने आया जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। गांव में चंबल परियोजना की टंकी के पास पानी में एक नवजात बालक का शव तैरता मिला। आशंका है कि जन्म के तुरंत
भीलवाड़ा में जन्मते ही मासूम को मौत के हवाले किया।


भीलवाड़ा, 3 नवंबर (हि.स.)।भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर क्षेत्र के सालरिया गांव में सोमवार सुबह ऐसा दृश्य सामने आया जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। गांव में चंबल परियोजना की टंकी के पास पानी में एक नवजात बालक का शव तैरता मिला। आशंका है कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे गोबर के साथ पानी में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

ग्रामीण देबी सिंह दरोगा सुबह पानी सप्लाई शुरू करने पहुंचे तो उन्होंने पास ही पानी में कुछ दिखाई दिया। करीब जाकर देखा तो नवजात बच्चे का शव तैर रहा था। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों और कोटड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई कैलाश चंद्र प्रजापत जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि यह लगभग 8 से 9 महीने का नवजात बालक था और शव करीब 5 से 7 दिन पुराना लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को जन्म के बाद गोबर की रोड़ी में फेंका गया, जो बहकर यहां पहुंच गया। पुलिस ने शव को कोटड़ी अस्पताल भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आखिर कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि अपने ही जिगर के टुकड़े को इस तरह मौत के हवाले कर दे। मौके पर मौजूद कई महिलाओं की आंखें नम हो गईं।

पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में नवजात जन्म और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद