Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद में यूपीएससी की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने सोमवार सुबह शहर काेतवाली अंतर्गत बैराज पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी मिलते ही मुजफ्फरनगर तथा बिजनौर जिलाें की पुलिस माैके पर पहुंची और छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। घटना से छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा है।
शहर काेतवाल ने बताया कि चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेद प्रकाश की बेटी ललिता सिंह ने कानपुर आईआईटी से बीटेक किया था। वर्तमान में वह यूपीएससी की तैयारी कर रही है। आज सवेरे छात्रा ललिता ने एक बच्ची से कहा कि गंगा बैराज पर घूमकर आते हैं। वह बैराज गंगा के पुल पर पहुंची और बच्ची को गेट नंबर 24 पर खड़ा करके खुद नदी में छलांग लगा दी। यह देख बच्ची ने शोर मचाकर भीड़ एकत्र कर मामले की जानकारी दी। इस सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और छात्रा की तलाश के लिए गोताखोर बुलाकर में अभियान शुरू कराया गया।
काेतवाल के मुताबिक जिस बैराज से छात्रा ने छंलाग लगाई है वहां पर बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा है।इसकाे देखते हुए दाेनाें ही जिलाें की पुलिस ने छात्रा की खाेजबीन करा रही है। पुलिस के कहना है कि जिस जगह पर छात्रा कूदी है, वहां पानी की गहराई 20 फीट से भी ज्यादा है। दूसरी ओर से खुला बैराज का गेट बंद करा दिया। परिजनों को जानकारी होने पर वे भी गंगा बैराज पर पहुंच गए। दोपहर तक तलाश जारी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गंगा में छात्रा के कूदने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है। स्थानीय लोगों ने बैराज पुल पर गंगा के दोनों ओर ऊंची रेलिंग लगाने की मांग की है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र