Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


झाड़ग्राम, 03 नवम्बर (हि.स.)। बांधगढ़ा क्षेत्र के किसमत जामबेड़िया गांव में सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे बच्चों, वृद्धों और कामकाजी लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सोमवार सुबह महिलाएं हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर मुख्य सड़क पर उतर आईं और अविलंब सड़क मरम्मत की मांग करने लगीं। प्रदर्शन के कारण कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ देर में स्थिति सामान्य हो गई। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता