Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हल्द्वानी, 3 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान उल्लेखनीय रूप से सफल रहा।
इस विशेष पहल के तहत 150 दुग्ध समितियों में घर-घर जाकर दुग्ध उत्पादकों को सहकारी सदस्यता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। उल्लेखनीय है कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक 151 नए दुग्ध उत्पादक समिति सदस्यों ने सदस्यता रसीद प्राप्त कर सहकारी प्रणाली से जुड़ाव किया। इस अभियान के परिणामस्वरूप संघ की सदस्य संख्या 34,453 से बढ़कर 34,604 तक पहुँच गई, जो ग्रामीण स्तर पर सहकारिता के प्रति बढ़ते विश्वास और सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है।
अभियान के दौरान दुग्ध संघ के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की टीमों ने गांव-गांव जाकर दुग्ध उत्पादकों से संवाद स्थापित किया। उन्हें सहकारी समितियों से जुड़ने के लाभ, पारदर्शी मूल्य भुगतान प्रणाली, तकनीकी सहयोग तथा प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही दुग्ध संघ द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पशुपालकों को अवगत कराया गया और उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया।
दुग्ध उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सहकारिता आधारित श्वेत क्रांति में सक्रिय भागीदारी दिखाई। अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को भी आँचल दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता, शुद्धता और पौष्टिकता के प्रति जागरूक किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध दुग्ध उत्पादों के प्रति विश्वास एवं रुझान में वृद्धि हुई है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सहकारी समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस अभियान का दायरा और विस्तारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादक सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।
अभियान में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन /विपणन संजय सिंह भाकुनी , पी एंड आई सुभाष बाबू, महिला डेयरी सहायक प्रबंधक गीता ओझा, प्रभारी पर्वतीय कृपाल सिंह, राजेन्द्र दुम्का, शांति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मोहन जोशी, कमलेश कुमार, रमेश मेहता, रमेश आर्या, विपिन तिवारी, हेमन्त पाल, मीना रौतेला समेत दुग्ध समितियों के सदस्य, सुपरवाइजर, दुग्ध उत्पादक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता