एमवीए और मनसे फर्जी मुस्लिम मतदाताओं पर मौन : आशीष शेलार
मुंबई, 03 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और महाविकास आघाड़ी (एमवीए) मतदाता सूची में दर्ज फर्जी मुस्लिम मतदाताओं के खिलाफ कोई आव
एमवीए और मनसे फर्जी मुस्लिम मतदाताओं पर मौन : आशीष शेलार


मुंबई, 03 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और महाविकास आघाड़ी (एमवीए) मतदाता सूची में दर्ज फर्जी मुस्लिम मतदाताओं के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रही है, जबकि सिर्फ फर्जी हिंदू मतदाताओं को निशाना बना रही है। यह वोट जिहाद की तरह है और इन फर्जी मुस्लिम मतदाताओं की वजह से लोकसभा में मविआ के कई उम्मीदवार जीते हैं।

आशीष शेलार ने आज मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनसे और मविआ ने फर्जी मतदाताओं की जानकारी देते वक्त सिर्फ हिंदू मतदाताओं का उल्लेख किया। जबकि विधानसभा के ३१ विधानसभा क्षेत्रों में फर्जी मुसलिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। भाजपा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए एक कदम उठाया है, जिसका कांग्रेस ने बिहार में विरोध किया था।

उन्होंने कहा, उद्धव और राज को स्वच्छ मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए एसआईआर का समर्थन करना चाहिए। उन्हें भाजपा द्वारा की गई पहल का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समुदायों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहते । मतदाता सूची से सभी त्रुटियां हटा दी जानी चाहिए। लेकिन विपक्ष केवल मराठी और हिंदू मतदाताओं के लिए संशोधन चाहता है। यह वोट जिहाद के अलावा और कुछ नहीं है। शेलार ने कहा कि मविआ और मनसे जब तक मतदाता सूची में सुधार नहीं हो जाता, तब तक स्थानीय निकाय चुनाव को रद्द करने की भी मांग की है। जबकि यह गलत है, सभी पार्टियों को बीएलओ स्तर पर मतदाता सूची की जांच करनी चाहिए और फर्जी मतदाताओं को मतदान के लिए रोकना चाहिए।

_________________

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव