Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। किसानों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। लक्सर स्थित राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र के लिए गन्ना इंडेंट जारी कर दिया है। मिल प्रशासन ने 27,100 कुंतल गन्ना इंडेंट सभी चारों गन्ना सोसाइटियों को भेज दिया है। साथ ही गन्ना पर्चियां भी सोमवार से लागू कर दी गई है।
सहायक गन्ना प्रबंधक बी.एस. तोमर ने बताया कि मिल प्रबंधन ने पेराई सत्र शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 5 नवंबर 2025 से बाह्य क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल प्रक्रिया सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूर्ण विधि-विधान और शुभ मुहूर्त में की गई।
इस अवसर पर जनरल मैनेजर एस.पी. सिंह, डिप्टी जनरल मैनेजर प्रवीण मल्होत्रा, सहायक प्रबंधक बी.एस. तोमर, सहायक गन्ना प्रबंधक बिजेंद्र राठी तथा गन्ना डायरेक्टर राहुल सैनी उपस्थित रहे।
जनरल मैनेजर एस.पी. सिंह ने कहा कि मिल प्रशासन का उद्देश्य किसानों को समय पर भुगतान और गन्ने की तौल प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित करना है। उन्होंने बताया कि इस बार मिल समय पर संचालन शुरू कर रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मिल प्रबंधन ने गन्ना क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं। मिल प्रशासन ने इस अवसर पर सभी किसान भाइयों को नए पेराई सत्र की शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला