वेतन और बोनस मांगा तो कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा
हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। सिडकुल की एबीसी पैकेजिंग कंपनी में वेतन और बोनस मांगना एक कर्मचारी को इतना भारी पड़ा कि कंपनी मालिक व दो सिक्योरिटी कर्मियों ने कर्मचारी को ऑफिस में बंद कर बुरी तरह पीटा और जबरन उससे माफी मंगवाई। पीडि़त की शिकायत पर तीन
वेतन और बोनस मांगा तो कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा


हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। सिडकुल की एबीसी पैकेजिंग कंपनी में वेतन और बोनस मांगना एक कर्मचारी को इतना भारी पड़ा कि कंपनी मालिक व दो सिक्योरिटी कर्मियों ने कर्मचारी को ऑफिस में बंद कर बुरी तरह पीटा और जबरन उससे माफी मंगवाई। पीडि़त की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक गणपति एन्क्लेव बहादराबाद निवासी अमित छह साल से एबीसी पैकेजिंग में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि 12-12 घंटे तक सभी मशीनों का ऑपरेशन और मेंटेनेंस करने के बावजूद उन्हें न तो पूरा वेतन मिलता है और न ही बोनस। इसी को लेकर बीते 1 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे कंपनी मालिक संजीव कुमार झा से उनकी कहासुनी हो गई।

मालिक ने उन्हें तत्काल कंपनी छोड़कर जाने का निर्देश दिया, लेकिन अमित ने इसे अनदेखा किया तो मालिक ने अमित को ऑफिस में बुलाया। वहां पहले से मौजूद दो युवक निशांत और अक्षय खड़े मिले, जिन्हें मालिक ने सिक्योरिटी कर्मी बताया। आरोप है कि दोनों युवकों ने कमरे कादरवाजा अंदर से बंद कर लिया औरधमकाते हुए लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त के विरोध करने पर उसे गालियां दी गईं। उसे जबरन माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।

इस घटना के बाद से वह बुरी तरह दहशत में है। उसका कहना है कि कंपनी में कर्मचारियों का शोषण आम बात है और विरोध करने पर प्रबंधन गुंडों के जरिए दबाव बनवाता है। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर कंपनी मालिक संजीव कुमार झा, सिक्योरिटी कर्मी बताए जा रहे निशांत और अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला