जन सुनवाई में दर्ज हुई 59 शिकायतें 29 का मौके पर निस्तारण
हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित होने वाले जन सुनवाई कार्यक्रम में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 59
जन सुनवाई के दौरान


हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित होने वाले जन सुनवाई कार्यक्रम में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 59 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। 29 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत ,सड़क मरम्मत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही हैं उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बरते जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, सीएमओ डॉ आर के सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांड डा. सरिता पंवार, अपर परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला