Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। चलती कार में आग लग जाने से चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार की देर रात उस समय हुई, जब शादाब पुत्र लियाकत अली निवासी गुम्मावाला थाना कलियर अपनी कार से हकीमपुर जा रहा था। जैसे ही वह गांव से बाहर निकले, कार से अचानक तेज धुआं निकलने लगा,जैसे ही वह कार से बाहर निकला कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और कार में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला