अरुणाचल सरकार ने एनआईएमएएस में प्रशिक्षण सीटें दोगुनी कीं
ईटानगर, 3 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस), दिरांग में राज्य प्रायोजित युवाओं के लिए प्रशिक्षण सीटें सालाना 200 से बढ़ाकर 400 करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानका
अरुणाचल सरकार ने एनआईएमएएस में प्रशिक्षण सीटें दोगुनी कीं


ईटानगर, 3 नवंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस), दिरांग में राज्य प्रायोजित युवाओं के लिए प्रशिक्षण सीटें सालाना 200 से बढ़ाकर 400 करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनआईएमएएस अपने तरह का देश का एकमात्र संस्थान है, जो पर्वतारोहण, हवाई और जल साहसिक खेलों में प्रशिक्षण प्रदान करता है। उन्होंने अपने हालिया दौरे में संस्थान के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह जामवाल के साथ विभिन्न सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

सरकार का यह निर्णय राज्य के युवाओं में साहसिकता, अनुशासन और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी